जयपुर. राजधानी के करधनी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान करधनी थाना पुलिस ने पकड़े गए नकबजनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ माह से राजधानी जयपुर में रात्रि के समय सूने मकानों में नकबजनी की लगातार वारदातें हो रहीं थीं. वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात नकबजनों की गिरफ्तारी के लिए वेस्ट थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों ने पूर्व में चालान शुदा अपराधियों पर गहन निगरानी रखी. प्रत्येक घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए. गठित टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप दो शातिर नकबजन नरेश कुशवाहा और भूपेंद्र कुशवाहा को करधनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गत 4 माह में इलाका करधनी, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, हरमाड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों से 2 दर्जन से अधिक रात्रि के समय सूने मकानों में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है.