जयपुर. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पोकरण से गिरफ्तार किए गए सेना के जवान विचित्र बहरा से लगातार पूछताछ जारी है. इसके साथ ही सेना के जवान रवि वर्मा से गवाह के रूप में प्रकरण के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में जिन सेना के जवानों के नाम सामने आए हैं उनसे भी अब इंटेलिजेंस के अधिकारी प्रकरण को लेकर पूछताछ करेंगे.
जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप में फंसकर खुफिया एजेंसी आईएसआई की हैंडलर को सेना से जुड़ी हुई गोपनीय सूचनाएं भेजने वाले सेना के जवान विचित्र बहरा से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. विचित्र बहरा को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है और इंटेलिजेंस के अधिकारी अलग-अलग चरणों में विचित्र से पूछताछ में जुटे हुए हैं.