जयपुर. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं. जीडी और ड्राइवर के 5 हजार 438 पदों के लिए परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह के 6, 7 और 8 तारीख निर्धारित की गई हैं. वहीं इससे जुड़ी पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर भी सामने आई है. जहां परीक्षा की तिथियों के दौरान इंटरनेट बंद रह सकता है.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका के चलते पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. इंटरनेट बंद रखने के लिए पीएचक्यू ने गृह विभाग की मंजूरी मांगी है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को फाइल भी भेजी है. गृह विभाग से मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि इसमें हाईकोर्ट का एक फैसला रोड़ा बन सकता है, उसको लेकर पुलिस मुख्यालय की विधि टीम हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है.