जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाली विशाल रैली और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कमिश्नरेट के तमाम थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है.
जयपुर में रविवार को बाधित रहेगी इंटरनेट सेवाएं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी जयपुर में रविवार सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेगी. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार देर शाम पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद इंटरनेट सेवाएं बाधित करने का निर्णय लिया.
पढ़ें-यूडीएच मंत्री धारीवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, 1 साल के कार्यकाल पर दिए 10 में से 10 अंक
राजधानी जयपुर में पूर्व में उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य के साथ लोक सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार के संचार मंत्रालय की अधिसूचना टेंपरेरी सस्पेंशन ऑफ टेलीकॉम सर्विसेज रूल्स 2017 के नियम 2 (1) के तहत जयपुर कमिश्नरेट के समस्त क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए. सोशल मीडिया और बल्क एसएमएस के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बाधित करने का निर्णय लिया गया.