राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन: राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद - Gurjar reservation movement latest news

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट को देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने गुर्जर समाज से शांति की अपील की है.

Internet service stopped in many districts of Rajasthan, Gurjar reservation movement
इंटरनेट सेवा बंद

By

Published : Oct 30, 2020, 6:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन शुरू होने वाला है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 1 नवंबर से चक्काजाम की घोषणा कर दी है. 1 नवंबर से गुर्जर समाज की ओर से अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम की घोषणा के बाद सरकार सक्रिय हो गई है.

समाज से शांति की अपील

प्रदेश में जयपुर, भरतपुर समेत गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जिनमें राजधानी जयपुर के कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ भी शामिल है. यह प्रतिबंध 30 अक्टूबर शाम 6 बजे से 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक 24 घंटे के लिए लगाया गया है. एक ओर सरकार आंदोलन कहीं उग्र ना हो इसे लेकर प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने का अपील की है.

पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन की चेतावनी के बीच हरकत में गहलोत सरकार, 25 RAS अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

महेश जोशी ने कहा कि सरकार ने गंभीरता के साथ गुर्जर समाज की 3 मांगों को मान लिया है. गुर्जर समाज को किस तरीके से राहत मिल सके, इस पर राज्य सरकार गंभीरता से सोच रही है. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज जरूर सोच रहा है, लेकिन एक नवंबर ही बताएगी कि अंतिम निर्णय क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details