जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन शुरू होने वाला है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 1 नवंबर से चक्काजाम की घोषणा कर दी है. 1 नवंबर से गुर्जर समाज की ओर से अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम की घोषणा के बाद सरकार सक्रिय हो गई है.
प्रदेश में जयपुर, भरतपुर समेत गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जिनमें राजधानी जयपुर के कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ भी शामिल है. यह प्रतिबंध 30 अक्टूबर शाम 6 बजे से 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक 24 घंटे के लिए लगाया गया है. एक ओर सरकार आंदोलन कहीं उग्र ना हो इसे लेकर प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने का अपील की है.