राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं बंद

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद अब मौके पर हालात सामान्य है. बता दें कि सोमवार रात को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया था, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.

rajasthan news, जयपुर के गलता गेट थाना इलाके की खबर

By

Published : Aug 13, 2019, 5:05 PM IST

जयपुर.जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में उपद्रव के बाद अब हालात सामान्य हैं. वहीं, मामला शांत होने के बाद भी मौके पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ताकि वापस से हालात ना बिगड़े. पुलिस के आला अधिकारी इलाके का जायजा लेकर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जयपुर में विवाद के हालात सामान्य

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित कमिश्नरेट के सभी अधिकारी गलता गेट इलाके में मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह फैल रही है, जिसे रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें:भाजपा मुख्यालय में होर्डिंग बदला, पहली बार पार्टी के होर्डिंग में नजर आए राजेंद्र राठौड़

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार ने बताया कि इलाके में सोमवार रात को दो पक्षों में विवाद होने से हालात तनावपूर्ण हो गए थे. लोगों ने हाइवे पर पथराव किए, साथ ही पुलिस के जवानों पर भी पथराव किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने भारी जाब्ता तैनात कर के हालात को नियंत्रण में किया.

पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिनमें अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही. माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अफवाहों को लेकर ही मामला ज्यादा बिगड़ा था, जिसको देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details