जयपुर.जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में उपद्रव के बाद अब हालात सामान्य हैं. वहीं, मामला शांत होने के बाद भी मौके पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ताकि वापस से हालात ना बिगड़े. पुलिस के आला अधिकारी इलाके का जायजा लेकर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित कमिश्नरेट के सभी अधिकारी गलता गेट इलाके में मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह फैल रही है, जिसे रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.