जयपुर. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए प्रदेश सरकार भी अलर्ट है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने इसके लिए मंगलवार को आदेश निकाला है. यह प्रतिबंध 3 नवंबर शाम 5 बजे से 4 नवंबर शाम 5 बजे तक 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है.
आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने एक नवंबर को आंदोलन का आव्हान किया था. गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला नेतृत्व में बयाना- हिण्डौन राजमार्ग स्थित पीलूपुरा-कारबारी शहीद स्मारक पर पहुंच गए है और रेलवे लाइन की पटरियों की चाबी निकाल दी है.
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़, फागी, माधोराजपुरा, दूदू और मोजमाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने यह प्रतिबंध 4 नवंबर शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दिया है.
पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण मामला: गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर, चौकी बाईपास पर लगाया जाम
संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जमवारामगढ़ के अलावा फागी, माधोराजपुरा, दूदू और मोजमाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. मिश्रा ने बताया कि आंदोलन को लेकर असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के जरिए कानून व्यवस्था भंग कर सकते है. इसी को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य तहसील क्षेत्रों की राजस्व सीमा में इन्टरनेट सेवा को प्रतिबंधित किया गया है.