जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर प्रखर नवनीत व केशव नवनीत की ओर से राजस्थान चैंबर भवन के भैरोसिंह शेखावत स्मृति सभागार में नारी तू नारायणी नारी शक्ति अवार्ड सम्पन्न हुआ. नारी की सफलता से प्रेरित करवाने वाले इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री ममता भूपेश मुख्य अतिथि रही.
पढ़ें:SPECIAL : जयपुर की ये 'तस्वीर' नहीं बदली...तो स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंक गिरना तय
कार्यक्रम में 18 संघर्षशील महिलाओं के साथ ही जयपुर के 10 लेडीज क्लब की पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संयोजक भारती खण्डलेवाल ने बताया कि इस दौरान 'नारी सशक्तिकरण आज के संदर्भ में' विषय पर परिचर्चा भी हुई. जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं की प्रगति और चुनौतियों पर बातचीत की.
जयपुर में नारी शक्ति अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिला हस्तियों में अक्षमा गुप्ता, समाजसेवी अनामिका कोतवाला, मिस इंडिया राजस्थान अरुणा बेनीवाल, योग गुरु भारती रतनू, भावना खण्डेलवाल, डॉ. जयश्री सिद्धा, माया टण्डन, डॉ. मेनका भूपेश, आरएएस सीमा शर्मा, सीमा मैनी भार्गव, रेखा खूंटेटा, शैफाली झालानी, श्वेता चौधरी, शिप्रा शर्मा भूटानी, शुब्रा बोहरा, एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, तनु लालवानी, विकास सहारण शामिल रहीं.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के अलावा जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर, रामगढ़ की विधायक साफिया जुबेर, आईपीएस पूजा अवाना, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव के.एल. जैन भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर वीमन एंटरप्रेन्योरशिप की वेबसाइट भी लॉन्च की गई.