राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा पहुंचे जयपुर - हॉकी राजस्थान

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा जयपुर पहुंचे. जहां उनका हॉकी राजस्थान और राजस्थान ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा पहुंचे जयपुर

By

Published : Mar 19, 2021, 10:26 PM IST

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा आज जयपुर पहुंचे. जहां उनके पहुंचने पर हॉकी राजस्थान और राजस्थान ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने बत्रा का स्वागत किया. इस मौके पर नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ का मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है और देश के खेलों को एक नई ऊंचाई प्रदान करना उनका पहला लक्ष्य है.

वहीं, जयपुर पहुंचने पर नरेंद्र ध्रुव बत्रा का स्वागत राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से किया गया. इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ और अंतरराष्ट्रीय हाॅकी महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने बताया राजस्थान में विभिन्न खेलों के विकास और उत्थान हेतु भविष्य में कार्ययोजना तैयार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के भारतीय ओलम्पिक संघ कटिबद्ध है. साथ ही कहा कि हाॅकी खेल के विकास हेतु हाॅकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत को कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया.

पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली

साथ ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ का मकसद ऐसे खिलाड़ी तैयार करना है, जो देश का नाम रोशन करे और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत सके. इस मौके पर हाॅकी राजस्थान के महासचिव मित्रानन्द पुनीया, हाॅकी राजस्थान के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह निम्बाडा, संयुक्त सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला, हाॅकी सिरोही के सचिव रेन्जी स्मिथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details