जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा आज जयपुर पहुंचे. जहां उनके पहुंचने पर हॉकी राजस्थान और राजस्थान ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने बत्रा का स्वागत किया. इस मौके पर नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ का मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है और देश के खेलों को एक नई ऊंचाई प्रदान करना उनका पहला लक्ष्य है.
वहीं, जयपुर पहुंचने पर नरेंद्र ध्रुव बत्रा का स्वागत राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से किया गया. इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ और अंतरराष्ट्रीय हाॅकी महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने बताया राजस्थान में विभिन्न खेलों के विकास और उत्थान हेतु भविष्य में कार्ययोजना तैयार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के भारतीय ओलम्पिक संघ कटिबद्ध है. साथ ही कहा कि हाॅकी खेल के विकास हेतु हाॅकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत को कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया.