राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कॉन्वोकेशन सेंटर में करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी घूमर का आयोजन 'घूमर पंडाल' में होगा

राजस्थान विश्वविद्यालय का इंटरनेशनल घूमर फेस्ट इस बार कॉन्वोकेशन सेंटर के बजाय विश्वविद्यालय कैंपस स्थित घूमर ग्राउंड में होगा. 13 फरवरी से शुरू होने वाले घूमर की घूमर ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो गई हैं. करोड़ों रुपए खर्च कर 2016 में कॉन्वोकेशन सेंटर बनाया गया था. इसके बावजूद भी फेस्ट को कॉन्वोकेशन सेंटर की जगह ग्राउंड में करवाया जा रहा है.

जयपुर की खबर, international ghoomar fest
राजस्थान विश्वविद्यालय का इंटरनेशनल घूमर फेस्ट

By

Published : Feb 11, 2020, 11:45 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय का इंटरनेशनल घूमर फेस्ट इस बार कॉन्वोकेशन सेंटर के बजाय विश्वविद्यालय कैंपस स्थित घूमर ग्राउंड में होगा. 13 फरवरी से शुरू होने वाले घूमर की घूमर ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो गई है.

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर 2016 में कॉन्वोकेशन सेंटर बनाया गया था. विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह, छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन, घूमर सहित विश्वविद्यालय के बड़े कार्यक्रमों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर कॉन्वोकेशन सेंटर बनाया गया था.

कॉन्वोकेशन सेंटर को छोड़कर पंडाल में आयोजित होगा इंटरनेशनल घूमर फेस्ट

इसके बावजूद भी इस बार 3 दिन तक चलने वाला घूमर कार्यक्रम को कैंपस में ही करवाया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब यह कार्यक्रम घूमर ग्राउंड में ही करवाने थे. तो फिर करोड़ों रुपये खर्च करने की कहां जरूरत थी.

डीजे की धुन से बाधित होती है पढ़ाई

दरअसल, कार्यक्रमों में डीजे बजाने के साथ-साथ बड़े साउंड लगाए जाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इसके बावजूद भी प्रशासन ने घूमर कार्यक्रम को कैंपस में करवाने की अनुमति दे दी है.

ये कहना है छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल का

छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कॉन्वोकेशन सेंटर यूनिवर्सिटी कैंपस में अंदर होने की वजह से स्टूडेंट्स की भीड़ नहीं जुट पाती. इसलिए इसको घूमर पंडाल में किया जा रहा है. वहीं डीएसडब्ल्यू करतार सिंह ने कहा कि सभी छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने वीसी से अनुमति ली है.

पढ़ें:जयपुरः गोद ली हुई बेटी अमिता से मिले कलेक्टर जोगाराम, पढ़ाई के दिए टिप्स

घूमर में 18 नेशनल और 2 इंटरनेशनल टीम लेंगी भाग

बता दें कि इस फेस्ट में सिर्फ दो टीम ही घूमर में भाग लेने जा रही है. भूटान और बांग्लादेश टीम इसमें भाग ले रही है. वहीं टोक्यो की टीम का अभी कन्फर्म नहीं है. इसी के साथ 18 टीमें अलग-अलग राज्यों से भाग ले रही हैं. वही 13 और 14 को शाम को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details