राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंटरनेशनल घूमर फेस्ट 2020 का हुआ समापन, आहया कालिका बनीं मिस घूमर - राजस्थान खबर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित 17वें इंटरनेशनल घूमर फेस्ट का शनिवार को समापन हुआ. मिस घूमर आहया कालिया बनीं. मिस्टर घूमर का खिताब दिल्ली के मीत यादव के नाम रहा.

घूमर 2020, इंटरनेशनल घूमर फेस्ट, International Ghoomar Fest
घूमर 2020 का हुआ समापन

By

Published : Feb 15, 2020, 11:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में चल रहे 17वें इंटरनेशनल घूमर फेस्ट का शनिवार को समापन हुआ. शनिवार को युवाओं के बीच यू-ट्यूब कॉमेडियन अमित बडाना पहुंचे और अपनी कॉमेडी से युवाओं को जमकर हंसाया.

घूमर 2020 का हुआ समापन

कॉमेडियन को देखने स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी. घूमर के तीसरे दिन युवाओं की भीड़ देखने को मिली. छात्रसंघ महासचिव महावीर गुर्जर ने यूट्यूब कॉमेडियन अमित बढ़ाना को बुलाया. जिन्होंने मंच को चार-चांद लगा दिए.

घूमर के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें नुक्कड़ नाटक, सुगम संगीत वादन (एकल), पाश्चात्य संगीत वादन (एकल), पाश्चात्य नृत्य (एकल और समूह), पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी, कविता प्रतियोगिता, मिस्टर घूमर और मिस घूमर रही. सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें-स्पेशल: चूरू की 6 साल की 'हेतल' का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

मिस्टर घूमर का खिताब दिल्ली के मीत यादव को मिला और रनर अप आरयू के कृष्ण पाल सिंह रहे. इसके अलावा मिस घूमर का खिताब डीयू की आहया कालिया और रनर अप आरयू की मानसी बच्यानी रहीं.

जयपुर के प्रसिद्ध कलाकार जिन्होंने विदेशों में अपना परचम लहराया, उनको घूमर फेस्ट में सम्मानित किया गया. जिसमें साबरी बंधु, रविंद्र उपाध्याय, शिखा जैन, गौरव जैन सहित कई नामचीन कलाकार मौजूद रहे. इस बार के घूमर में सिर्फ भूटान की टीम ने ही हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details