जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में चल रहे 17वें इंटरनेशनल घूमर फेस्ट का शनिवार को समापन हुआ. शनिवार को युवाओं के बीच यू-ट्यूब कॉमेडियन अमित बडाना पहुंचे और अपनी कॉमेडी से युवाओं को जमकर हंसाया.
कॉमेडियन को देखने स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी. घूमर के तीसरे दिन युवाओं की भीड़ देखने को मिली. छात्रसंघ महासचिव महावीर गुर्जर ने यूट्यूब कॉमेडियन अमित बढ़ाना को बुलाया. जिन्होंने मंच को चार-चांद लगा दिए.
घूमर के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें नुक्कड़ नाटक, सुगम संगीत वादन (एकल), पाश्चात्य संगीत वादन (एकल), पाश्चात्य नृत्य (एकल और समूह), पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी, कविता प्रतियोगिता, मिस्टर घूमर और मिस घूमर रही. सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.