राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में खादी के वैश्वीकरण पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे उद्घाटन - खादी को प्रमोट करने के लिए खादी पर चर्चा

खादी को प्रमोट करने के लिए राजस्थान खादी ग्राम उद्योग की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन 30 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओटीएस सभागार में करेंगे. इसमें इंग्लैंड, युगांडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान और फ्रांस सहित कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राजस्थान सहित 16 प्रदेशों के लगभग 250 से 300 खादी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.

International conference of Khadi, जयपुर में खादी का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
जयपुर में खादी के वैश्वीकरण पर होगी चर्चा

By

Published : Jan 28, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. खादी को प्रमोट करने के लिए राजस्थान खादी ग्राम उद्योग की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन 30 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओटीएस सभागार में करेंगे.

जयपुर में खादी के वैश्वीकरण पर होगी चर्चा

सम्मेलन में खादी के वैश्वीकरण पर देश-विदेश के विशेषज्ञ और फैशन डिजाइनर मंथन करेंगे. इस सम्मेलन में इंग्लैंड, युगांडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान और फ्रांस के साथ अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राजस्थान सहित 16 प्रदेशों के लगभग 250 से 300 खादी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.

सम्मेलन में हर वर्ग तक खादी को पहुंचाने, युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए खादी को नए अंदाज में प्रस्तुत करने, लोगों को रोजगार देने, विदेशों में ऑर्गेनिक खादी की मांग के अनुरूप उत्पादन करने, पर्यावरण, कामगारों को पर्याप्त परिश्रमिक देने सहित खादी से जुड़े आयामों पर चर्चा होगी. साथ ही खादी को देश-विदेश के बाजारों में उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय डिजाइनर ऋतु बेरी भी मौजूद रहेगी.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: मानसागर झील जीव त्रासदी पर पर्यटकों ने दी नसीहत, मछलियों की मौत पर प्रशासन हो गंभीर

गांधी जी के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार ने खादी प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत की छूट दे रखी है. उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि 50 प्रतिशत छूट का ऐतिहासिक रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इसलिए इसको 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग खादी को खरीदे और उसको प्रमोट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details