राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीन बीवियों वाला चोर फ्लाइट से आकर लुंगी और बनियान में करता था रेकी...चोरी कर हो जाता था फरार - तीन बीवियों वाला चोर

जयपुर में एक अंतरराष्ट्रीय नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है और चोरी कर के बांग्लादेश भागने की फिराक में था.

अंतरराष्ट्रीय नकबजन गिरफ्तार, international thief arrested in jaipur
अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेशी नकबजन गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 2:06 PM IST

जयपुर. शहर में करोड़ों रुपए और ज्वेलरी की दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला अंतरराष्ट्रीय नकबजन जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बांग्लादेशी नकबजन को कानपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने के लिए की गई अजय की हत्या

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रजाक उर्फ कुदुस उर्फ मोहम्मद जमीर उद्दीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है. आरोपी बांग्लादेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ट्रेन में ही पकड़ लिया. आरोपी फ्लाइट और ट्रेन के जरिए यात्रा करता था.

एक दर्जन वारदातों का खुलासा

राजधानी में बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर जयपुर नॉर्थ जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी ने राजधानी में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेशी नकबजन गिरफ्तार

आरोपी ने जयपुर शहर में करोड़ों रुपए और ज्वेलरी चोरी की दर्जनों वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी ने कोतवाली इलाके में 12 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को बांग्लादेश भागते समय चलती ट्रेन रुकवा कर कानपुर से दबोचा है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तीन शादी की है.

आरोपी रात के समय देता था वारदातों को अंजाम

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी ने साल 2019 में कोतवाली थाना इलाके में स्थित चौड़ा रास्ता में रात 10 बजे करीब 12 लाख रुपए नकदी और सोने-चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चोरी किया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

चोरी के लिए चुनता था पीछे का रास्ता

आरोपी ज्यादातर दुकान और मकान में पीछे के रास्ते से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी बड़े शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देकर बांग्लादेश भाग जाता था. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले. होटल फुटेज के आधार पर आरोपी का हुलिया पता किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी के बारे में सूचनाएं एकत्रित की. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान मोहम्मद रजाक, उर्फ कुदुस उर्फ मोहम्मद जमील उद्दीन के रूप में की गई.

कानपुर में ट्रेन से दबोचा गया आरोपी

पुलिस को सूचना मिली की आरोपी ट्रेन से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की फिराक में है. पुलिस ने कानपुर पुलिस से संपर्क किया और चलती ट्रेन से आरोपी को दबोचा गया. आरोपी को जयपुर लाकर पूछताछ की गई. इस दौरान करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ट्रेन से आता फ्लाइट से जाता

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी वारदातों को अंजाम देकर सोने और चांदी की ज्वेलरी के अलावा अन्य कीमती सामान और नकदी अपने साथ ले जाता था. पुलिस ने आरोपी से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ः ट्रांसफार्मर से तांबा और ऑयल चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

आरोपी वारदातों को अंजाम देने के बाद फ्लाइट के जरिए भारत से बांग्लादेश भाग जाता था. पैसा खत्म होने के बाद फिर ट्रेन के जरिए वारदात करने जयपुर आता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details