जयपुर.राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 6 साल से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित की जाती थी. लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल 2 पर कर दिया था.
ऐसे में पिछले 2 वर्ष से टर्मिनल टू पर यात्री भार लगातार बढ़ने लगा और एयरपोर्ट प्रशासन के लिए यात्री भार संभालना भी मुश्किल हो गया था. जिसके चलते अब एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल 1 को दोबारा से शुरू करने की कवायद तेज कर दी है.
बता दें कि जयपुर से कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता है. जिसमें से दो फ्लाइट से दो फ्लाइट दुबई और एक बैंकोक के लिए चल रही है. वहीं टर्मिनल वन के रिनोवेशन के काम के लिए 40.36 करोड़ रुपए भी सरकार की ओर से दिया जा चुका है. वहीं यह टर्मिनल वन का कार्य 30 सितंबर तक पूरा होना था. लेकिन अब यह कार्य जनवरी माह तक हो जाएगा और जनवरी के अंत माह में टर्मिनल वन दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः Special: रैन बसेरे में रहे कौन, जब ना किसी को जानकारी और ना कर रहा कोई निगरानी
जानिए कैसा होगा जयपुर का नया टर्मिनल वन...
- विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है टर्मिनल वन
- सैलानियों के लिए होगी सभी सुविधाएं
- 8 अराइवल औए 8 डिपार्चर होंगे नए टर्मिनल वन पर
- वाहनों की पार्किंग और टैंगो टैक्सी के बनेंगे पास
- यात्रियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 2 बोर्डिंग गेट भी होंगे
- बिल्डिंग के सामने 50 कारों की पार्किंग भी की जा रही है विकसित
- यात्रियों को बिल्डिंग से बसों में बैठक कर लाया जाएगा विमान तक