राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: भूख हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टरों की बिगड़ी तबियत, प्रशासन ने नहीं ली सुध

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों की तबियत बिगड़ने लगी है. ये सभी डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं डॉक्टरों की हालत बिगड़ने के बाद भी प्रशासन की ओर अब तक इनकी सुध नहीं ली गई है.

Doctors sitting on hunger strike, भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स, jaipur news
इंटर्न डॉक्टर्स की बिगड़ी तबियत

By

Published : Oct 18, 2020, 1:15 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 6:12 AM IST

जयपुर.मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बीते 3 दिन से एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों की भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल के कारण कुछ चिकित्सकों की हालत बिगड़ने लगी है. बावजूद इसके डॉक्टर्स अभी भी अपनी मांगों पर अडिग हैं.

बता दें कि बीते 3 दिन से यह सभी चिकित्सक जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनका कहना है कि सरकार सिर्फ 7 हजार रुपए मानदेय चिकित्सकों को दे रही है और ऐसे में अन्य राज्यों के मुकाबले यह मानदेय काफी कम है. अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बीते 3 दिन से सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज से आए एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

ये पढ़ें:गुर्जर महापंचायत ने सरकार को दिया 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, समझौते की पालना नहीं हुई तो 1 नवंबर से आंदोलन

भूख हड़ताल के चलते शनिवार देर रात कुछ चिकित्सकों की हालत बिगड़ने लगी और हड़ताल स्थल पर ही इन चिकित्सकों को ग्लूकोस चढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से तीन दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन अभी भी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है.

ये पढ़ें:सरकार की मंशा साफ नहीं है, अगर कुछ करना होता को अब तक कर दिया होता: विजय बैंसला

दरअसल चिकित्सा विभाग के अधिकारी इन चिकित्सकों की मांग को लेकर एक कमेटी बनाने की बात कर रहे हैं. जबकि भूख हड़ताल पर बैठे एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं इन चिकित्सकों की हड़ताल को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से भी समर्थन मिला है. इसके अलावा इन चिकित्सकों की तबीयत बिगड़ने के बावजूद अभी तक चिकित्सा विभाग का कोई भी अधिकारी या मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details