जयपुर. इंटर्न डॉक्टर्स के अनशन का रविवार को चौथा दिन है. ऐसे में इंटर्न डॉक्टरों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से त्रिमूर्ति सर्किल तक ये आक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में इंटर्न चिकित्सक शामिल हुए और अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करवाया.
पिछले 72 घण्टे से इंटर्न डॉक्टर्स एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में भूखे प्यासे अनशन पर बैठे हैं. जहां अनशन स्थल पर 3 इंटर्न की तबीयत भी बिगड़ गई. ऐसे में आक्रोशित इंटर्न चिकित्सकों ने उन्हीं को स्ट्रेचर पर लेकर आक्रोश रैली निकाली. अजीबोगरीब बैनर पोस्टर्स के साथ इंटर्न चिकित्सकों ने राज्य सरकार और चिकित्सा महकमे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.