जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों की दोहरी जिम्मेदारी देने के बाद हेल्थ वॉरियर्स के साथ गुरुवार को संवाद हुआ. जहां प्रमुख चिकित्सा सचिव अखिल अरोड़ा और चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने संवाद किया. इस मौके पर सरकार के प्रयास और उनकी मंशा से सभी चिकित्सकों को अवगत कराया गया. साथ ही हेल्थ वॉरियर्स की दिक्कतों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में हुए इस आयोजन में कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल और ईएसआई हॉस्पिटल की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. साथ ही इस काम के लिए फैकल्टी के ओरियंटेशन के अलावा डिप्लॉयमेंट प्लान पर विस्तार से मंथन हुआ. इस मौके पर अरोड़ा ने सरकार के प्रयास और कोरोना रोकथाम की मंशा से फैकल्टी को अवगत कराया. साथ ही वॉरियर्स की दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया.