राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाक जासूस को मौका तस्दीक के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाएगी इंटेलिजेंस टीम - Pak spy latest news

राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को भेजने वाले मुस्ताक अली को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर राजस्थान इंटेलिजेंस को सौंपा है. इंटेलिजेंस की टीम पाक जासूस को अब मौका तस्दीक के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में लेकर जाएगी.

Pak spy arrested from Barmer,  Rajasthan intelligence latest news
पाक जासूस मुस्ताक अली

By

Published : Aug 28, 2020, 4:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से बाड़मेर से गिरफ्तार किए गए पाक जासूस मुस्ताक अली से लगातार पूछताछ जारी है. आरोपी के 5 फेसबुक अकाउंट सामने आए हैं, जिसमें अधिकतर पाकिस्तानी लोगों को मित्रता सूची में शामिल किया गया है. इसके साथ ही आरोपी की ओर से जिस फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों को सूचनाएं भेजी जा रही थी उनकी भी जांच की जा रही है.

पूछताछ में सामने आया कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की ओर से आरोपी को धनराशि भी उपलब्ध करवाई गई है, जो कि विभिन्न बैंक खातों में जमा हुई है. राजस्थानी इंटेलिजेंस की ओर से पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्ताक अली को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर राजस्थान इंटेलिजेंस को सौंपा है.

पढ़ें-फिर बॉर्डर से 2 संदिग्ध पूछताछ के लिए भेजे गए जयपुर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

वहीं, इंटेलिजेंस की एक टीम अब आरोपी को मौका तस्दीक के लिए बाड़मेर और इसके साथ ही उन तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों में ले कर जाएगी जहां की फोटो और वीडियो आरोपी की ओर से पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों को भेजी गई है. इसके साथ ही आरोपी के तमाम बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है, जिनकी जांच की जा रही है.

पढ़ें-जासूस गिरफ्तार: दुश्मन देश को भेजता था गोपनीय सूचनाएं, पाक हैंडलिंग ऑफिसर के इशारे पर करता था काम

पाकिस्तान को भारतीय सेना और सीमावर्ती क्षेत्र की सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने की एवज में आरोपी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ओर से धनराशि उपलब्ध करवाई गई है. जिसकी पड़ताल के लिए आरोपी के तमाम बैंक खातों को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details