जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से बाड़मेर से गिरफ्तार किए गए पाक जासूस मुस्ताक अली से लगातार पूछताछ जारी है. आरोपी के 5 फेसबुक अकाउंट सामने आए हैं, जिसमें अधिकतर पाकिस्तानी लोगों को मित्रता सूची में शामिल किया गया है. इसके साथ ही आरोपी की ओर से जिस फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों को सूचनाएं भेजी जा रही थी उनकी भी जांच की जा रही है.
पूछताछ में सामने आया कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की ओर से आरोपी को धनराशि भी उपलब्ध करवाई गई है, जो कि विभिन्न बैंक खातों में जमा हुई है. राजस्थानी इंटेलिजेंस की ओर से पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्ताक अली को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर राजस्थान इंटेलिजेंस को सौंपा है.
पढ़ें-फिर बॉर्डर से 2 संदिग्ध पूछताछ के लिए भेजे गए जयपुर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे