राजस्थान

rajasthan

COVID 19 को लेकर DGP ने जारी की गाइडलाइन, सख्ती से पालना के दिए निर्देश

By

Published : Mar 20, 2020, 6:24 PM IST

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक गाइडलाइन जारी की है. पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने तमाम थाना अधिकारियों को गाइडलाइन को सख्ती के साथ जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं.

Covid 19,   डीजीपी भूपेंद्र यादव
DGP ने जारी की गाइडलाइन

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को सख्ती के साथ जारी करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों की ओर से चारों जिलों के डीसीपी को भी निर्देश देकर अपने-अपने जिलों में गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना कराने को कहा गया है. आमजन को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.

DGP ने जारी की गाइडलाइन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना हेतु तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि तमाम थाना अधिकारियों को कम से कम राजकीय यात्राएं करने और अति आवश्यक होने पर ही यात्राएं करने को कहा गया है.

पढे़ं-COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

साथ ही थाने में आने वाले परिवादियों से दूरी बनाकर रखने और मास्क लगाने को कहा गया है. वहीं, थाने में प्रत्येक व्यक्ति को सेनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आमजन को भी लाउड स्पीकर और माइक के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details