राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : खाली भूखंडों में गंदगी मिलने पर होगी कार्रवाई...जानें पूरा मामला - महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर

जयपुर में मंगलवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मुरलीपुरा में पार्षदों और अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की. इस दौरान महापौर ने खाली भूखंडों के स्वामियों को भूखंड साफ रखने के लिए पाबंद करने और गंदगी मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती. समय पर समस्या का निस्तारण होगा तो आमजन को राहत मिलेगी.

Latest hindi news of jaipur, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर
खाली भूखंडों के स्वामियों को भूखंड साफ रखने और गंदगी मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश

By

Published : Dec 15, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर.खाली भूखंडों के स्वामियों को भूखंड साफ रखने के लिए पाबंद करने और गंदगी मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मुरलीपुरा में पार्षदों और अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए, ये निर्देश दिए. इस दौरान लाइट, सफाई जैसी समस्याओं को भी निस्तारित करने के निर्देश दिए.

गंदगी मिलने पर कार्रवाई के निर्देश

ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मंगलवार को आम जनता की समस्याएं सुनने उनके बीच पहुंची. मुरलीपुरा जोन में जन सुनवाई के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन और पार्षदों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाइट, सफाई, सीवरेज की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें.

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती. समय पर समस्या का निस्तारण होगा तो आमजन को राहत मिलेगी. इस दौरान डॉ. सौम्या गुर्जर ने मुरलीपुरा जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि क्षेत्र के खाली भूखंडों को साफ रखने के लिए उनके स्वामियों को पाबंद करें. जिन भूखंडों में गंदगी और मलबा पड़ा है, उनके स्वामियों को नोटिस जारी कर साफ करवाने, भूखंड की बाउंड्री वॉल करवाकर गेट लगवाने के लिए नोटिस जारी करें. बावजूद इसके यदि किसी खाली भूखंड में कचरा मिलता है, तो संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई करें.

पढ़ें-जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाएं : CM गहलोत

इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर काम करें. पार्षदों का जुड़ाव सीधे जनता से रहता है और आमजन पहले अपनी शिकायत पार्षद तक पहुंचाता है. ऐसे में पार्षद किसी अधिकारी को जन समस्या के समाधान के लिए कहे, तो उसका तत्काल निराकरण हो. उन्होंने पार्षदों से भी अपील की कि वे अधिकारियों से लगातार संवाद करते रहे.

वहीं मंगलवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और आयुक्त दिनेश यादव के अनुमोदन के बाद मानसरोवर के किरण पथ चौराहे का नामकरण मां गायत्री चौराहा किया गया. वहीं किरण पथ और वरुण पथ के मध्य लिंक रोड का नामकरण माता भगवती पथ किया गया है. इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने आदेश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details