जयपुर.कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व में पुलिस मुख्यालय से कोरोना को लेकर जो दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. उनकी सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाने और खुद को आइसोलेट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया, बीच में जब कोरोना का कहर कम हुआ था तो पुलिस फोर्स भी थोड़ा रिलैक्स हो गई थी. लेकिन अब कोरोना की जो दूसरी लहर आई है. वह पहले की तुलना में काफी ज्यादा घातक है, जिसे देखते हुए एक बार फिर से सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को पुलिस मुख्यालय से पूर्व में जारी की गई विस्तृत गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं. चाहे मुजरिम को गिरफ्तार करना हो, परिवादियों से मिलना हो या फिर चालान पेश करना हो.