राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जिले में ILI मरीजों को चिह्नित करने का काम 15 दिन में पूरा करने के निर्देश - rajsathan news

जयपुर जिले में आईएलआई के मरीजों को घर-घर सर्वे के माध्यम से चिह्नित करने का काम 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं.

marking ili patients in jaipur district
आईएलआई के मरीजों के लिए घर-घर सर्वे

By

Published : May 4, 2021, 7:43 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें घर-घर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) के मरीजों का पता लगाने का काम अगले 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन पर आने वाले प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जो भी प्रकरण 181 पर प्राप्त होते हैं, उन्हें उसी दिन निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही हेल्पलाइन पर आने वाले हर कॉल का पूरी संवेदनशीलता से जवाब दिया जाए.

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के संबंध में हर प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए. संबंधित व्यक्ति के साथ कॉलबैक कर बात की जाए. उनके यहां टीम भेजकर आवश्यकतानुसार दवाएं भेजी जाएं. उन्होंने जयपुर शहर में घर-घर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों के सर्वे के लिए हर डिस्पेंसरी पर 5-5 टीम लगाकर 15 दिन में सर्वे पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर जिले के 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालयों में भी हो सकेगा उपचार

इस बैठक में नेहरा ने कहा कि हर टीम के पास ऑक्सीजन स्तर जांचने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और तापमान की जांच के लिए टेंपरेचर मॉनिटर होने चाहिए. साथ ही विशेष रूप से तैयार किए गए आवश्यक दवाओं के मेडिकल किट होने चाहिए, जो कि आईएलआई के लक्षणों वाले मरीजों को उन्हें उपयोग लेने की जानकारी के साथ दिए जाएं.

उन्होंने टीम में बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ आवश्यकता के अनुसार नर्सिंगकर्मियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी प्रथम नरोत्तम शर्मा और सीएमएचओ द्वितीय हंसराज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details