जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें घर-घर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) के मरीजों का पता लगाने का काम अगले 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन पर आने वाले प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जो भी प्रकरण 181 पर प्राप्त होते हैं, उन्हें उसी दिन निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही हेल्पलाइन पर आने वाले हर कॉल का पूरी संवेदनशीलता से जवाब दिया जाए.
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के संबंध में हर प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए. संबंधित व्यक्ति के साथ कॉलबैक कर बात की जाए. उनके यहां टीम भेजकर आवश्यकतानुसार दवाएं भेजी जाएं. उन्होंने जयपुर शहर में घर-घर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों के सर्वे के लिए हर डिस्पेंसरी पर 5-5 टीम लगाकर 15 दिन में सर्वे पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं.