राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायकों को कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठने को लेकर सख्त हिदायत

भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों को कांग्रेसी विधायकों के साथ नहीं बैठने के निर्देश दिए हैं. विधायकों को कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष की इजाजत के बिना कोई सदन छोड़ के नहीं जाएगा.

rajasthan news,  BJP Legislature Party meeting,  Instructions to BJP MLAs
भाजपा विधायकों को कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठने को लेकर सख्त हिदायत

By

Published : Aug 14, 2020, 3:26 AM IST

जयपुर. 14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर गुरुवार को भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में सभी विधायकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि के क्षेत्र में मोदी सरकार के किए गए कामों की चर्चा की.

भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक में गुरुवार को सभी विधायकों को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सख्त हिदायत दी है. सभी विधायकों को कांग्रेस के खेमे के विधायकों के पास नहीं बैठे के निर्देश दिए गए हैं. सभी विधायकों से कहा गया है कि वो भाजपा के खेमे में ही बैठें. विधायकों को निर्देश दिया गया है कि बिना नेता प्रतिपक्ष की इजाजत के कोई भी सदन छोड़कर नहीं जाएगा. अनर्गल बयानबाजी नहीं करने को लेकर भी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत

यह पहला मौका है जब विधायकों को इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. अमूमन सत्र के दौरान दोनों खेमों के विधायक एक-दूसरे के पास बैठे नजर आते हैं. यही नहीं कई विधायक अपने क्षेत्र में अटके कार्यों के लिए मंत्रियों के पास बैठे मिल जाते हैं लेकिन भाजपा अविश्वास प्रस्ताव ला रही है. ऐसे में पार्टी विधायकों की एकजुटता दिखाने के मकसद से यह निर्देश जारी किए गए हैं.

किसानों की आय दो गुना करना क्रांतिकारी कदम

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसलों से देश के किसानों की आय दोगुनी करने का क्रांतिकारी काम किया है. उन्होंने कहा कि देश भर में 10,000 कृषि उत्पाद केंद्र शुरू किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. तोमर ने कहा कि पशुपालन, कृषि एवं फसलों के समर्थन मूल्य से संबंधित किसानों के हित में सभी फैसले लिए गए और जरूरत पड़ने पर किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. तोमर ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35a हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर कहा कि यह निर्णायक एवं ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व से ही साकार हो पाए हैं.

आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. जिससे आमजन और गरीबी रेखा से नीचे खड़े व्यक्ति भी लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं और सदन में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ गठबंधन धर्म का पालन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details