जयपुर.राजस्थान में नगर निगम चुनाव अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे नेताओं के नाम अब तक सामने नहीं आए हैं. पार्टी ने बगावत कर रहे नेताओं पर अजीबो-गरीब तरीके से कार्रवाई की है.
दरअसल, होता यह है कि जो नेता और कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं, उनके नाम सामने आते हैं और उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरीके से कार्रवाई की है, उसमें किसी नेता के नाम सामने किए बगैर ही यह कार्रवाई कर दी गई है. जो आदेश जयपुर जिला अध्यक्ष की ओर से जारी किया गया है, उसमें लिखा गया है कि जो भी वर्तमान कांग्रेस कार्यकर्ता अथवा निवर्तमान पदाधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, उनको 6 साल के लिए कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.