जयपुर.राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसीबी मुख्यालय से डीजी एसीबी बीएल सोनी ने एसीबी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और इसके साथ ही अपने साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं.
ACB के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किए गए निर्देश पढ़ें-ACB ने 5 महीने में हजारों फोन कॉल सुनी... ऐसे ट्रैप हुए रेवेन्यू बोर्ड के अधिकारी और दलाल
वहीं, जिन कर्मचारियों और अधिकारियों का अब तक कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने जाते वक्त एसीबी टीम को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. बीएल सोनी ने आमजन से भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. इसके साथ ही स्वदेशी निर्मित वैक्सीन लगवाने और कोरोना की जंग में प्रशासन का साथ देने की अपील भी की गई है.
सोनी ने आमजन से आवश्यक होने पर ही बाजार में निकलने की अपील करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाने की अपील भी की है. सोनी ने बताया कि एसीबी के अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले ली है. वहीं, किसी कारणवश जो लोग वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैं उन्हें भी जल्द वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं.