जयपुर. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की शुरुआत की है. जिसे सफल बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम के अधिकारी फील्ड में उतरेंगे. सब्जी मंडी, किराना जैसे स्थान जो नियत समय के लिए अनुमत है, वहां भीड़ इकट्ठा हो इसकी जिम्मेदारी भी अधिकारियों को सौंपी गई है.
ग्रेटर निगम आयुक्त ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से सचेत करने के लिए लगातार रोको टोको अभियान चलाएं. अधिकारी हर समय अपना वायरलेस सेट ऑन रखें. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन किया जाए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि डेयरी, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर आने वाले लोग मास्क पहने हुए हो और सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्र जहां भीड़ होने की संभावना रहती है उन्हें चिन्हित करने और वहां नियमित रूप से कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करने वाले ऑटो भेजें.