जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली संकट की स्थिति में गुरुवार से कुछ सुधार होने की उम्मीद है. संभवत: गुरुवार से प्रदेश में कोयला आपूर्ति 3-4 रेक से बढ़कर 8 रेक प्रतिदिन पहुंच जाए. केंद्रीय ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इससे जुड़ा आश्वासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
बुधवार को हुई बैठक में कोल इंडिया लिमिटेड के उपक्रम नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड से कोटा थर्मल इकाई के लिए 4 से 5 कोल रैक प्रतिदिन आपूर्ति और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से उत्पादन निगम के कोटा व सूरतगढ़ इकाई में 3 कोल रेक प्रतिदिन आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं.