राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीन प्रमाण पत्र या RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के बिना मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगा प्रवेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान

जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को 2 मई को होने वाली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए निर्देश दिए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि जिनको टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. ऐसे कार्मिकों या अधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट से मुक्त रखा जाए. साथ ही इस संबंध में अधिकृत अधिकारियों की ओर से जारी दस्तावेजों को देखकर मतगणना स्थल में उनकों प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

jaipur latest news  rajasthan latest news
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

By

Published : Apr 28, 2021, 7:46 PM IST

जयपुर.प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के दौरान बिना डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र या आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के प्रस्तुत किए बिना किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मुख्य भवन और मुख्य भवन के बाहर क्वारंटीन सेंटर स्थापित किया जाएगा. साथ ही इन केन्द्रों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मतगणना दल और काउंटिंग एजेंट को विभाजित करने वाली जाली पर पारदर्शी पॉलीथिन शीट लगाई जाएगी. ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण की आशंका से बचा जा सके. गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर दक्ष चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दवाओं के साथ नियोजित किया जाएगा. साथ ही मतगणना स्थल पर 2 वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बैड तथा एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवश्यकता होने पर उनका तत्काल प्रयोग किया जा सके. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं हो. इसलिए मुख्य द्वार पर 2-3 जगह डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. मतगणना स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वारा पर थर्मल स्कैनिंग करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर: भाजपा विधायक अशोक लाहोटी समेत परिवार के 9 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव...सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के लिए उन्हीं कार्मिकों, अधिकारियों नियोजित करने के निर्देश दिए हैं. जिनको टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. ऐसे कार्मिकों या अधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट से मुक्त रखे जाने किन्तु इस संबंध में अधिकृत अधिकारियों जारी दस्तावेजों को देखकर मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. गुप्ता ने बताया कि मतगणना हॉल में नियुक्त किए कर्मचारी या अधिकारी जैसे मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईको पर्यवेक्षक और उम्मीदवार चुनाव एजेन्ट, मतगणना एजेन्ट और इनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और उनकी सहायता के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मास्क, फेस शील्ड और ग्लव्स पहन कर रहेंगे.

साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मतगणना स्थलों का 1 मई को और 2 मई को सुबह 5: 30 बजे तक सैनिटाइज करवाया जाएगा. ताकि मतगणना स्थल पर किसी प्रकार से संक्रमण की सम्भावना नहीं रहे. उन्होंने बताया कि मतगणना समाप्ति के पश्चात शाम 6 बजे मतगणना स्थल का सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस भी नहीं निकाला जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जीत के बाद विजयी उम्मीदवार के साथ केवल दो लोगों को आने की अनुमति होगी. साथ ही प्रमाण पत्र देने के दौरान भी केवल 2 प्रतिनिधि ही उपस्थित रह सकेंगे. गौरतलब है प्रदेश की राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए विधानसभा उपचुनाव की 2 मई को मतगणना करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में 17 अप्रैल को हुए चुनाव में 60.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details