राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कोरोना के रैंडम सैंपलिंग के निर्देश, तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी में जुटा जिला प्रशासन - third wave

जयपुर में तीसरी लहर की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं.रेलवे स्टेशन पर भी सैंपलिंग की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई है.

रैंडम सैंपलिंग, तीसरी लहर, जयपुर समाचार, random sampling , third wave, Jaipur News
कोरोना के रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए

By

Published : Jun 16, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. इसके बावजूद कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं. दूसरे राज्य से आने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर भी सैंपलिंग की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए भी तैयारी कर रहा है.

कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही चिकित्सा विभाग में सैंपलिंग भी लगभग 50 फ़ीसदी घटा दी है जहां पहले 14 हजार सैंपल इनदिनों प्रतिदिन हो रही थी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया जयपुर जिले की पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से कम आ चुकी है और 7 हजार लोगों की सैंपलिंग प्रतिदिन की जा रही है. वर्तमान में जयपुर में एक हजार एक्टिव केस है.

पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की गई जान, टॉप-3 में बिहार, दिल्ली और यूपी

अशोक कुमार ने बताया कि तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए भी तैयारियां की जा रहीं हैं. उसके लिए हॉस्पिटल तैयार किये जा रहे हैं और उनमें अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर सीएचसी और पीएचसी पर पहुंचाए जा रहें हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे हॉस्पिटल में भी तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं. अशोक कुमार ने कहा कि लोग सैंपलिंग के लिए कम आ रहे हैं इसलिए डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है.

मासूम को शिशु गृह भेजा

राजसमन्द जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में 1098 चाइल्ड लाइन पर सूचना मिली कि खमनोर निवासी 6 माह की एक बालिका मिली है. शिशु बालिका के पिता नशे का आदि है तथा बालिका की माता को पूर्व में ही पिता ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था. कांकरोली थाना के हेड कान्स्टेबल निर्भय सिंह ने बताया कि खमनोर निवासी एक व्यक्ति 6 माह की शिशु बालिका को नशे की हालत में लेकर कांकरोली में घूम रहा है. इस पर चाइल्ड लाइन के सदस्य अनिता वैरागी एवं रेशमा परवीन के द्वारा बालिका को रेस्क्यु किया गया.

नन्हीं बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुरसिंह चारण, हरजेन्द्र सिंह चैधरी, सीमा डागलिया तथा रेखा गुर्जर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बालिका को शिशुगृह में आश्रय प्रदान किया गया. अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि वर्तमान में शिशुगृह में तीन नन्हीं बालिकाएं है जिनकों आश्रय दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details