जयपुर. वर्तमान परिपेक्ष में वैश्विक महामारी कोविड-19 व्याप्त है. इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कारगर उपाय है. ऐसे में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय ने सभी रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार को जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्रों पर ई साइन/डिजिटल साइन के लिए पाबंद किया है. साथ ही आमजन को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है.
निदेशालय की ओर से रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार कार्यालयों में परिस्थितियां अनुकूल होने तक कम से कम प्रार्थियों को बुलाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है. इस संबंध में जयपुर नगर निगम के जन्म-मृत्यु पंजीयन रजिस्ट्रार प्रदीप पारीक ने बताया कि जयपुर नगर निगम द्वारा लॉकडाउन में भी प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए हैं. पहचान वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और प्रमाण पत्र मोबाइल पर ही ले सकता है.