जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से अपने समस्त डिपो वर्कशॉप को कोविड-19 की दूसरी लहर में आमजन के लिए अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने के काम आ रहे टैंकरों को आवश्यकता होने पर जनहित में मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के जयपुर डिपो वर्कशॉप से जिला प्रशासन की ओर से संपर्क किया गया कि भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लांट से आरयूएचएस अस्पताल जयपुर के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे टैंकर में तकनीकी खामी आ गई है. इसलिए उसकी मरम्मत की आवश्यकता है, जिस पर जयपुर डिपो के तकनीकी कर्मचारियों ने टैंकर को ठीक करके रवाना किया.
इस घटना के क्रम में सभी डिपो वर्कशॉप को ऑक्सीजन ले जा रहे टैंकरों में तकनीकी खामी उत्पन्न होने और मरम्मत की आवश्यकता होने पर जनहित में तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी के मुताबिक राजस्थान रोडवेज हमेशा ही आपदा में लोगों की मदद करती आ रही है. कोरोना के संकट में राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों की ओर से प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके शहर और राज्यों में पहुंचाया गया.