जयपुर/बीकानेर. प्रदेश की इंदिरा रसोई योजना की गुणवत्ता को सुधारने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में चलने वाली इंदिरा रसोई में जाकर महीने में एक बार भोजन करने के निर्देश दिए थे. निर्देश के तहत शुक्रवार को जयपुर हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने पार्षदों के साथ शहर के खासा कोठी स्थित इंदिरा रसोई पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की धान मंडी स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया और यहां भोजन भी किया.
जयपुर में महापौर ने खुद भोजन करते हुए रसोई संचालक को आमजन की सुविधाओं बढ़ाने के लिए निर्देश (Heritage Nigam mayor eat food at Indira Rasoi) दिए. उन्होंने कहा कि हेरिटेज निगम में 20 नई इंदिरा रसोइयां खोली जानी हैं. इसमें से 5 शुरू हो गई हैं और 15 तैयार कर ली गई हैं. जलमहल और खासा कोठी इंदिरा रसोई का संचालन महिलाओं की ओर से किया जा रहा है. यहां 400 थाली हर दिन तैयार की जाती हैं. इन पर जयपुर पहुंचने वाले परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से लेकर अस्पताल के लिए आए मरीजों के परिजन भी भोजन करते हैं. वहीं महापौर के साथ मौजूद रहे वार्ड पार्षदों ने भी अपना फीडबैक दिया. इस दौरान भोजन करते समय थाली के साथ चम्मच भी उपलब्ध कराने और सब्जी में लहसुन नहीं होने का सुझाव दिया गया. ताकि हर वर्ग इसे आसानी से खा सके.
पढ़ें:महीने में एक बार इंदिरा रसोई में खाना खाएंगे विधायक, जानिए क्यों