देहरादून/जयपुर. गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें गई हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ इस गैंगस्टर की गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है.
उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विरोध और सामाजिक विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए कोर्ट के आदेश के अनुसार एसटीएफ द्वारा गैंगस्टर यशपाल तोमर की चल अचल संपत्ति को जब्त किया गया है. उसकी संपत्ति में कई लग्जरी वाहन शामिल हैं. इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए हरिद्वार मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत आदेश किया गया था. कोर्ट के आदेश के मुताबिक हरिद्वार तहसीलदार, दादरी, बड़ौत, उत्तर प्रदेश के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर यशपाल तोमर की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है.
फिल्म सात उचक्के की तर्ज पर साम्राज्य: एसटीएफ के मुताबिक कुख्यात यशपाल तोमर के कारनामों की कहानी बॉलीवुड की फिल्म सात उचक्के से मिलती-जुलती है. क्योंकि यशपाल तोमर अपने गिरोह के लोगों द्वारा हत्या, बलात्कार, अपहरण-जान से मारने की धमकी, रोड एक्सीडेंट जैसे काम को अंजाम देकर लोगों को उसमें फंसाता था और लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें जेल भिजवा देता था. सलाखों के पीछे भेजते ही शातिर यशपाल तोमर का पीड़ित लोगों समझौते के नाम पर ब्लैकमेल का खेल अंजाम देता था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत ग्राम बरवाला थाना रमाला का रहने वाला यशपाल तोमर पेशे से किसान था. परिवार में पांच भाइयों के पास करीब 9 बीघा जमीन थी.
ये भी पढ़ेंःयशपाल तोमर और उसके तीन साथियों पर लगा गैंगस्टर, जमीन हड़पने और ब्लैकमेल करने का आरोप
साल 2002 में हरिद्वार के थाना कोतवाली में पुलिस पर जानलेवा हमला हथियार और धोखाधड़ी के आरोप में यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके बाद उसने अपना ऐसा नेटवर्क स्थापित किया कि 2004 में हरिद्वार के व्यापारी के खिलाफ थाना सरसावा व साहिबाबाद थाने में अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण बलात्कार फर्जी जैसे मुकदमे दर्ज कराएं और उसके एवज में दबाव बनाकर व्यापारी की भूपतवाला स्थित करोड़ों की जमीन औने-पौने दाम में खरीद किया. यशपाल के गैंग से जुड़े महिला और पुरुष उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर (Yashpal Tomar Fraud in Rajsathan) लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनकी जमीनें हड़पने का काम किया.
दर्ज कराए हैं कई मुकदमे: ऋषिकेश-हरिद्वार में एक बाबा की प्रॉपर्टी कब्जाने की नीयत से गैंगस्टर यशपाल तोमर ने उनके खिलाफ दो बार बलात्कार के फर्जी मुकदमे दर्ज कराए. जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान बाबा की जेल में ही मौत हो गई. समय के साथ यशपाल तोमर का रौब बढ़ता गया और अपने गिरोह के लोगों द्वारा हत्या, बलात्कार, अपहरण-जान से मारने की धमकी, रोड एक्सीडेंट जैसे काम को अंजाम देकर बेगुहान लोगों को फंसाकर उनकी जमीन-जायदाद हड़प लेता था.
फर्जी इंश्योरेंस का भी खेल: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक यशपाल तोमर लग्जरी गाड़ियों के चोरी या खोने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर इंश्योरेंस के नाम पर कंपनियों से मोटी रकम वसूलता था. गैंग यूपी और दिल्ली के विभिन्न थानों में फर्जी रिपोर्ट लिखा कर इंश्योरेंस कंपनियों से क्लेम वसूलती थी. जबकि असलीयत में यशपाल लग्जरी गाड़ियों को खुद ही कटवा कर या उन्हें नष्ट करा देता था.