राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिवालय कर्मचारी संघ की केंटीन के खाने में निकला कीड़ा, कर्मचारी की तबियत हुई खराब - सचिवालय कर्मचारी संघ की केंटीन

सचिवालय कर्मचारी संघ की केंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया (Insect in Jaipur Secretariat canteen food) है. जब एक कर्मचारी खाना खाने केंटीन पहुंचा, तो उसे परोसे गए खाने में कीड़ा दिखाई दिया. इसे देखने के बाद कर्मचारी की तबियत बिगड़ गई. तब उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया. चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है. कर्मचारियों ने इस संबंध में जांच की मांग की है.

Insect in Jaipur Secretariat canteen food
सचिवालय कर्मचारी संघ की केंटीन के खाने में निकला कीड़ा, कर्मचारी की तबियत हुई खराब

By

Published : Jul 5, 2022, 5:39 PM IST

जयपुर. सचिवालय कर्मचारी संघ की केंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया (Insect in Jaipur Secretariat canteen food) है. यह खाना खाने के बाद कर्मचारी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है. दरअसल सचिवालय कर्मचारी दिनेश शर्मा केंटीन में लंच करने आया. जब दिनेश खाना खा रहा था, तब अचानक उसे थाली में कीड़ा दिखाई दिया.

दिनेश ने खाने में कीड़ा देखते ही उल्टी कर दी. इसके बाद तबियत बिगड़ने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने दिनेश को प्राथमिक उपचार देकर आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि केंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आने के बाद भी सचिवालय प्रशासन की ओर से ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही खाने को लेकर जांच की गई, जिसके चलते सचिवालय कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से सचिवालय केंटीन की ओर से खाने में लापरवाही बरती गई है, उससे सचिवालय में आने वाले न केवल कर्मचारियों को बल्कि अन्य आगंतुकों के लिए भी यह खाना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने सचिवालय प्रशासन और सचिवालय कर्मचारी संघ से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.

पढ़ें:धौलपुरः ओबीसी देवनारायण छात्रावास के खाने में मिले कीड़े-मकोड़े, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details