जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में लगी आग मामले में जांच रिपोर्ट चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पास पहुंच गई है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने माना है कि आग मामले में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की जड़ें लिप्त है. ऐसे में जब मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया तो रघु शर्मा ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी.
SMS अस्पताल में आग मामले में आई जांच रिपोर्ट, कई डॉक्टर्स पर निलंबन की लटकी तलवार - सवाई मानसिंह अस्पताल
सवाई मानसिंह अस्पताल में लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में लगी आग मामले में जांच रिपोर्ट चिकित्सा मंत्री के पास पहुंच गई है. चिकित्सा मंत्री ने मामले में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की जड़ें लिप्त होने की बात कही है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में आग लगने के मामले की जांच रिपोर्ट उनके पास पहुंच गई है. मंत्री ने बताया कि रिपोर्ट में कुछ डॉक्टर्स के नाम सामने आए हैं. मंत्री ने माना कि कहीं ना कहीं मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हो सकता है. ऐसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी. रघु शर्मा ने कहा कि इसमें कुछ डॉक्टर्स के नाम हैं, जिनको लेकर कार्रवाई प्रस्तावित है. हालांकि मामले में दोषी लोगों के नाम मंत्री ने सार्वजनिक नहीं किए. लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर्स को निलंबित किया जाएगा तो कुछ को नोटिस थमाया जाएगा.
आपको बता दें कि एक महीने पहले सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में आग लग गई थी. जिसमें करीब 80 लाख रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई थी. जिसके बाद जांच के लिए चिकित्सा मंत्री ने एक कमेटी का गठन किया था. नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी डॉ समित शर्मा ने इस पूरे मामले की जांच की है.