जयपुर.राजधानी के एक निजी होटल में 'लफ्ज' श्रंखला के आठवें संस्करण का आयोजन हुआ.प्रभा खेतान फाउंडेशन और रेख्ता फाउंडेशन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में प्रो.अतिकुल्लाह शहर की विभिन्न सख्सियतों से रूबरू हुए. 'लफ्ज' उर्दू, अरबी और फारसी को बढ़ावा देने की एक पहल है.
कार्यक्रम के दौरान प्रो. अतिकुल्लाह ने साहित्य प्रेमियों से अपना सफरनामा साझा किया. उन्होंने कहा कि एक लेखक अपने जुनून और अपनी दीवानगी से पहचाना जाता है. वे यूनिवर्सिटी में पढ़ाते पढ़ाते ही लफ्जों के लिए जज्बाती हो गए और लफ्ज की जबान से खता होना बड़ा मुश्किल हो जाता है.
पढ़ेंः जानें, बेटी के लिए 'मौत की भीख' क्यों मांग रही मां
महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कि उर्दू में फेमिनिजम का कांसेप्ट उन्होंने ही शुरू किया. हिंदुस्तान में दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली बार उर्दू में फेमिनिजम नेचर पर बात की.