राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे के एससी-एसटी एसोसिएशन की पहल, प्रधानमंत्री सहायता कोष में देंगे 1 दिन का वेतन

कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के एससी-एसटी एसोसिएशन ने अपने 1 दिन का वेतन प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है. एससी-एसटी एसोसिएशन की ओर से करीब 70 करोड़ रुपये जमा करवाये जाएंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news
प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन

By

Published : Mar 28, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर.दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश और दुनिया में बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री सहायता कोष के जरिए लोग लगातार मदद कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन

उत्तर-पश्चिम रेलवे के एससी-एसटी एसोसिएशन के द्वारा अपने 1 दिन के वेतन कटौती की घोषणा भी की है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने रेलवे में देशभर में कार्यरत 3 पॉइंट 50 लाख एससी-एसटी कर्मचारियों के मासिक वेतन में से 1 दिन के वेतन कटौती की घोषणा कर दी है.

पढ़ेंःअजमेर में Corona का पहला रोगी आया सामने, परिजनों की जांच जारी, इलाके में कर्फ्यू

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल बैरवा ने बताया कि इस कटौती से प्रधानमंत्री सहायता कोष में 70 करोड़ रुपये भी जमा करवाए जाएंगे, जो कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए उपयोगी होंगे. बता दें कि इस समय कोरोना वायरस एक विश्वव्यापी महामारी बन चुकी है, जिससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई प्रयास भी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details