पटना/जयपुर.दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में अब सुशांत के पिता केके सिंह ने एक वीडियो जारी कर मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है.
केके सिंह ने वीडियो जारी कर कहा, ''25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.''
मुजरिम अब भाग रहे हैं: सुशांत के पिता
उन्होंने आगे कहा कि, ''इसके बाद मैंने पटना जाकर थाने में एफआई दर्ज की. पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई. लेकिन मुजरिम अब भाग रहे हैं, हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें.''
यह भी पढ़ेंःसुशांत केस में किसी भी राजनेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं : मुंबई पुलिस के कमिश्नर
पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी
बता दें कि सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक रिश्ते में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.