जयपुर: राजस्थान विधानसभा में शनिवार (18 सितंबर 2021) को पूर्व विधायक दया कृष्ण विजय (Late MLA Daya Krishna Vijay) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विधानसभा में किसी पूर्व विधायक, सांसद या अन्य पदों पर रहे नेताओं को श्रद्धांजलि दिया जाना आम बात है. लेकिन आज, जब राजस्थान विधानसभा में दया कृष्ण विजय (Late MLA Daya Krishna Vijay)को श्रद्धांजलि दी गई तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand kataria) ने विधानसभा अध्यक्ष (Speaker CP Joshi) के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा किया.
कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, पार्टी मुख्यालय से विधानसभा घेरने के लिए किया कूच
कटारिया ने पूछा कि पूर्व विधायक (Former MLA) के निधन को काफी समय हो चुका है. जब विधानसभा सत्र (Assembly Session) की शुरुआत में ही सभी बड़े नेताओं को श्रद्धांजलि दी जा चुकी है, तो फिर कलेक्टर ने विधानसभा को सही समय पर जानकारी क्यों नहीं दी? उन्होंने कहा- यह जिला कलेक्टर की ड्यूटी है कि वह समय पर विधानसभा को सूचना भी दें. सामान्यत कलेक्टर ऐसी जानकारी भेजते भी हैं लेकिन यह चूक हुई है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर को इस बारे में पाबंद किया जाए कि जो डेथ जुलाई में हुई है उसकी सूचना सदन को देने में इतना समय क्यों लगा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कहने के बाद स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने भी कहा मैं इस बात से सहमत हूं,विधानसभा सचिवालय जिला कलेक्टर को निर्देश देगा और अगर इस मामले में कोई विलंब हुआ है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
अकाल का मुद्दा भी उठा
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई (Biharilal Bishnoi) और रामप्रताप कासनिया ने बीकानेर संभाग में हनुमानगढ़ गंगानगर में अनावृष्टि से हुए नुकसान का मामला स्थगन के जरिए उठाया.इस दौरान विधायक बिहारी लाल ने कहा कि बीकानेर में अनावृष्टि से किसानों की 90 से 100% फसल का खराब हुई है ऐसे में सरकार मुआवजे की घोषणा करें,तो वही अनावृष्टि के चलते पशुधन पर भी मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि पंजाब से मात्र 1718 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है ओर पानी की चोरी भी हो रही है जिस पर राजस्थान सरकार का ध्यान नहीं है,उन्होंने कहा कि पंजाब का पानी पाकिस्तान छोड़ दिया जाता है और हमारा किसान देखता रह जाता है.