जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों तक भोजन, राशन एवं अन्य सामग्री पहुंचाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों का समर्थन करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड के तहत स्थापित कोविड-19 राहत कोष' में देंगे.
पढ़ें:कोरोना वायरस की जंग में मदद के लिए आगे आए बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी, दिया 1 माह का वेतन
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के संगठन 'प्रसार' के अध्यक्ष एम. मुस्तफा शेख ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें प्रसार के इस कदम से अवगत कराया. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा और आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क महेंद्र सोनी की उपस्थिति में कोविड-19 राहत कोष में योगदान देने के संबंध में एक पत्र प्रसार की ओर से सीएम गहलोत को दिया गया.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी कोविड-19 राहत कोष में देंगे 1 दिन का वेतन सीएम गहलोत ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के इस कदम की सराहना करते हुए संकट की इस घड़ी में सभी से आगे बढ़कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की.
पढ़ें:CORONA: शिक्षा विभाग ने दिया 80 करोड़ रुपये का सहयोग, मंत्री डोटासरा ने दिया धन्यवाद
राज्य कर्मचारी भी सीएम सहायत कोष में देगा एक दिन का वेतन
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनके द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किए गए, अब तक के प्रयासों की प्रशंसा की है. साथ ही विश्वास दिलाया है कि इस राष्ट्रीय आपदा का सामना करने के लिए प्रदेश का राज्य कर्मचारी भी तन, मन और धन से उनके साथ है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्य कर्मचारियों का मार्च महीने का एक दिन का मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने की पेशकश की है.
पढ़ें:RAS अधिकारियों ने की नेक काम की शुरुआत, मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे1 दिन का वेतन
1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन
राजस्थान रोडवेज ऑफिसरस एसोसिएशन ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन को अधिकारियों के वेतन से एक दिवस का वेतन कटौती कर राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए आग्रह भी कर दिया गया है.