अलवर.प्रदेश में लगातार युवतियों, बच्चों और महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से 'बेखौफ आवाज' कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत शनिवार को अलवर कोतवाली थाने में बच्चों को आमंत्रित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे सुरक्षा संवाद स्थापित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने खुद बच्चों से संवाद कर उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में बताया.
अलवर शहर के कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस संवाद में भाग लेने के लिए शहर कोतवाली में 9 साल से 14 साल के बच्चों को आमंत्रित किया गया था. जिनका सीधे पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, कानून जानकार राजीव कुमार और महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीसी के जरिए बातचीत कराई गई. जिसमें उन्होंने इन बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी और थानों में महिला और बच्चियों से संबंधित अपराधिक घटनाओं से निपटने की पूरी तैयारी रखने के लिए कहा गया.