राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः 'बेखौफ आवाज अभियान' के तहत SP ने VC के जरिए बच्चों से की बातचीत, आत्मसुरक्षा की दी जानकारी

'बेखौफ आवाज' कार्यक्रम के तहत अलवर कोतवाली थाने में बच्चों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आला अधिकारियों से बातचीत कराई गई. जिसमें उन्होंने बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी और बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कहा गया.

alwar news, rajasthan news
अलवर में बच्चों को दी गई आत्म सुरक्षा की जानकारी

By

Published : Oct 17, 2020, 9:23 PM IST

अलवर.प्रदेश में लगातार युवतियों, बच्चों और महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से 'बेखौफ आवाज' कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत शनिवार को अलवर कोतवाली थाने में बच्चों को आमंत्रित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे सुरक्षा संवाद स्थापित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने खुद बच्चों से संवाद कर उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में बताया.

अलवर में बच्चों को दी गई आत्म सुरक्षा की जानकारी

अलवर शहर के कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस संवाद में भाग लेने के लिए शहर कोतवाली में 9 साल से 14 साल के बच्चों को आमंत्रित किया गया था. जिनका सीधे पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, कानून जानकार राजीव कुमार और महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीसी के जरिए बातचीत कराई गई. जिसमें उन्होंने इन बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी और थानों में महिला और बच्चियों से संबंधित अपराधिक घटनाओं से निपटने की पूरी तैयारी रखने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ेंःअलवर: राजगढ़ में बढ़ा मौसमी बीमारियों का खतरा

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि, वो बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करें और अगर कोई विपत्ति आती है तो, पुलिस से और संबंधित व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर मदद लें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लेकर पुलिस अधीक्षक को ये विश्वास दिलाया कि, वो इस तरह के मामले को लेकर पूरी तरह सजग रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details