अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव अब कम हो गया है. सरकार की तरफ से रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. साथ ही बाजार को पूरी तरह से खोल दिया गया है. होटल, रेस्टोरेंट, पीवीआर के साथ स्कूलों को भी खोल दिया गया है, लेकिन इन सबके बीच अभी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रशासन को देनी होगी. इस संबंध में प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
अलवर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रशासन को देनी होगी जानकारी अलवर में कोरोना का प्रभाव दिनों दिन कम हो रहा है. अब 5 से 6 नए लोग संक्रमित मिल रहे हैं. सरकार की तरफ से रात्रि कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके अलावा स्कूल, बाजार, मॉल, सिनेमा सभी खोल दिए गए हैं. कार्यक्रमों पर लगी रोक भी हटा ली गई है. ऐसे में साफ है कि लोग अब सार्वजनिक और निजी कार्यक्रम कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए प्रशासन को जानकारी देनी होगी. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
पढ़ेंःधौलपुर: NH- 123 पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत कई घायल
लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके अलावा अगर किसी मैरिज गार्डन और हॉल की क्षमता 200 की लोगों की है, तो उस जगह पर 100 लोगों के खाने की व्यवस्था की जा सकती है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कोरोना का प्रभाव कम हो चुका है. प्रशासन की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया अभी चल रही है. शुरुआत में डॉक्टर, नर्सिंग, स्टाफ, मेडिकल स्टोर और अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
पढ़ेंःजोधपुर: फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने वाला शातिर भूमाफिया गिरफ्तार
उसके बाद दूसरे चरण में 50 साल से अधिक और उसके बाद युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके तहत पूरी एक व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है. अलवर सहित पूरे प्रदेश में लगातार वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का अभाव कम हुआ है. लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है. ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करना होगा. साथ ही सैनिटाइजर भी काम में लेना होगा.