जयपुर. राजधानी के सीतापुरा के जेईसीसी में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार उद्योग अधिवेशन और एग्जिबिशन का आगाज हो गया. है 25 फरवरी तक चलने वाले इस एग्जिबिशन का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया.
जयपुर में उद्योग अधिवेशन और एग्जिबिशन का हुआ आगाज मंडी कारोबार और एग्रो बिजनेस और उद्यम के इजाफे के लिए इस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश की 500 कंपनियों के उत्पाद प्रदर्शित हो रहे हैं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में द्योगी संभावनाओं पर तकनीकी सत्रों पर चर्चा भी की जाएगी. तो वहीं केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों पर भी चर्चा होगी. इस आयोजन में देश भर के एक्जीबिटर्स, डेलीगेट और राजस्थान की 247 मंडियों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ और टेसा मिलकर इस कार्यक्रम आयोजन करा रहे हैं.
पढ़ें.अजमेर दरगाह उर्स 2020: ख्वाजा के दर पर सबसे पहले इंद्रेश कुमार की चादर पेश, मजहबी भाईचारे का पैगाम
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि, इस कार्यक्रम से सरकार को जो भी विचार मिलेंगे, सरकार उन विचारों पर सुझाव करके अमल भी करेगी. साथ ही गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वर्तमान में देश में आर्थिक मंदी का दौर है. देश के हर क्षेत्र में व्यापारी मंदी के दौर से गुजर रहा है. जिसको लेकर केंद्र सरकार कुछ करने के बजाय हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है.
वहीं उन्होंने निशुल्क दवा योजना पर बोलते हुए कहा कि, सरकार ने निशुल्क दवाइयों का दायरा बढ़ाया है. निरोगी राजस्थान की जो अभी थीम चल रही है, उस निरोगी राजस्थान को घर-घर तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदारी भी दे रखी है.
आपको बता दें कि, इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी, कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला समेत उद्योग जगत के कई व्यापारी भी मौजूद रहे. तो वहीं राजस्थान खाद्य व्यापार संघ की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश और प्रदेश के खाद्य व्यापारी भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में व्यापार उद्योग जगत से संबंधित मुद्दों पर चर्चा भी होगी.