जयपुर.राजस्थान के कोटा में नवजात बच्चों की हुई मौत के बाद लगातार भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही थी. लेकिन अब इस मामले में जब से राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस सचिन पायलट ने बयान दिया कि इस मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, जिसके जवाब में दूसरे कांग्रेस नेताओं के बयान भी आ रहे हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी कहा कि इसकी कुछ जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की भी है, क्योंकि उसे रिपेयरिंग के लिए कहा गया था. इस मामले में पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने लिख दिया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई. वहीं सचिन पायलट ने इस मामले में मंगलवार को दोबारा यह कहा कि अगर जिम्मेदारी तय नहीं होती है तो ऐसे में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से नहीं रोका जा सकता.