राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर बोले, जरूरत के समय पीठ दिखाकर भागने वाले गद्दारों को चुनाव में देख लेंगे - Indraj Gurjar addressed Gurjar MLAs

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सचिन पायलट कैंप के नेता तेवर दिखाने लगे हैं. पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर ने पायलट का साथ छोड़ने वाले गुर्जर विधायकों को गद्दार कहा है. साथ ही उन्हें चुनाव में देख लेने की चेतावनी भी दी है.

Indraj Gurjar on Gurjar MLA
पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर बोले

By

Published : Sep 3, 2022, 7:54 PM IST

जयपुर. पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर ने बिना नाम लिए सचिन पायलट का साथ छोड़ (Pilot Camp MLA Indraj Gurjar) कर जाने वाले गुर्जर विधायकों को न केवल गद्दार कहा, बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में देख लेने की चेतावनी भी दी है.

दरअसल भगवान देवनारायण जयंती पर हुए कार्यक्रम में विधायक इंद्राज गुर्जर भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वहां पहुंचे गुर्जर समाज (Indraj Gurjar on Gurjar MLA) के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग समाज के नाम कि राजनीति करते हुए समाज के नाम पर वोट लेते हैं. वो जब समाज को देने की बारी आती है तो पीठ दिखा कर भागने में भी पीछे नहीं हटते. इंद्राज गुर्जर निवाई में शुक्रवार को भगवान देवनारायण के लक्खी मेले में शामिल हुए.

पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर .

पढ़ें.मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

इस दौरान उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज भगवान देवनारायण के बाद सबसे ऊपर राजेश पायलट को (Gurjar MLAs who left Sachin Pilot) पूजता है. उन्हीं के कदमों पर चलने वाले प्रदेश के नहीं देश के नेता सचिन पायलट ने हम सब लोगों को नाम पहचान और मान सम्मान दिया. जब भी पायलट को जरूरत पड़ी मैं और विधायक जीआर खटाना साथ खड़े थे. आगे भी खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि पद हमारे लिए कोई मायने नही रखता, आदमी मायने रखता है. जिसका जमीर मर गया वह कभी मुंह दिखाने लायक नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने समाज का जमीर बेचा, वह आज समाज के बीच आने की हैसियत नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय भी हम इसी मेले में सचिन पायलट के साथ आए थे. उन्होंने कहा था कि समाज मेरे साथ खड़ा रहा तो मैं अकेला ही कबड्डी खेल जाऊंगा और बाद में उन्हीं के दम पर राजस्थान में सरकार आई.

पढ़ें. वेद सोलंकी ने दोहराया पुराना राग, पायलट को मुख्यमंत्री बनाओ तो लौटे सरकार

पढ़ें.पायलट कैंप के विधायक को डोटासरा की दो टूक, पार्टी से बड़ा कोई नहीं...न मैं न गहलोत

किसी मंत्री की हिम्मत नहीं कि हमारे काम को लौटा देःउन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, सचिन पायलट जैसा हीरा कहीं देखने को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि मैने और जीआर खटाना ने मिलकर जो काम किया वह आपके सामने है और किसी से छिपा हुआ नहीं है. आगे भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. भगवान देवनारायण का आशीर्वाद हमारे साथ है. डेढ़ साल में जब चुनाव आएंगे तो हम इन लोगों से बात करेंगे, जिन्होंने समाज के साथ गद्दारी करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आप लोगों को पता है, क्या स्थिति है. लेकिन वह सचिन पायलट की ताकत है कि हम किसी भी मंत्री के पास जाते हैं तो उसकी हिम्मत नहीं होती कि हमें लौटा दे. उन्होंने कहा कि जब भी पायलट को आवश्यकता पड़ेगी जैसे पहले खड़े थे उसकी डबल ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details