जयपुर/ इंदौर. राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सामने आने के बाद अब उसके तार इंदौर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजस्थान पुलिस इंदौर के रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी बलवंत सिंह और विजय सिंह के घर समन लेकर पहुंची, लेकिन दोनों रिटायर्ड अधिकारी घर में नहींं मिले. दरअसल राजस्थान पुलिस को हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में दोनों रिटायर्ड अधिकारियों से पूछताछ करनी है.
राजस्थान की सरकार में लगातार उठापटक जारी है. वहीं राजस्थान सरकार उस पूरे ही मामले में हॉर्स ट्रेडिंग की जांच में जुट गई है. हॉर्स ट्रेडिंग के तार अब इंदौर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. बता दें राजस्थान पुलिस बलवंत सिंह और विजय सिंह के विजय नगर स्थित घर पर पहुंची, लेकिन दोनों घर पर नहीं मिले जिसके बाद उसने विजयनगर थाने पर समन जमा करा दिया है.