राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइकिल रैली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल यात्रा पहुंची जयपुर, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को कर रहे जागरुक - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

डोगरा लेह से शुरू हुई भारत तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल यात्रा 2 हजार किलोमीटर का सफर तय कर शुक्रवार को जयपुर पहुंची. आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के दिए गए योगदान के संबंध में लोगों को जागरुक करने के लिए यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है.

Indo-Tibetan Border Police's cycle tour reached Jaipur
भारत तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल यात्रा पहुंची जयपुर

By

Published : Oct 8, 2021, 5:00 PM IST

जयपुर.भारत तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली शुक्रवार को जयपुर पहुंची. आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से किए गए संघर्ष और बलिदान को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही सरकार के जनहित के अभियान को लेकर भी रैली के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है.

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की साइकिल यात्रा शुक्रवार को राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा की एक स्कूल में पहुंची. जहां यात्रा में पहुंचे जवानों का झोटवाड़ा थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोपी चंद, बीजेपी पार्षद दुर्गेश नंदनी, कांग्रेस महासचिव सीताराम, स्कूल प्रिंसिपल मुजाहिद खान की अगुवाई में स्वागत किया गया.

पढ़ें.Gold and Silver Price Today: सोना स्थिर, चांदी में गिरावट...जानें आज का रेट

साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडर अजय शर्मा ने बताया कि साइकिल रैली डोगरा लेह से शुरू हुई थी, जो हिमाचल, पंजाब होते हुए दिल्ली पहुंची थी. उन्होंने बताया कि अब तक हम दो हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. आगे हम गाडोता का सफर करने जा रहे है. जहां एसडीआरएफ का हेडक्वार्टर है. उसके बाद किशनगढ़ और राजस्थान के कुछ जिलों से होते हुए गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर इस साइकिल रैली का समाप्न होगा.

साइकिल रैली 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी शामिल होगी. साइकिल यात्रा से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है.इसके साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है.

पढ़ें.RBI ने आठवीं बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया, रेपो दर 4 % पर कायम

रैली के माध्यम से भारत सरकार के पानी बचाने और स्वच्छता अभियान की भी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है. डिप्टी कमांडर अजय शर्मा ने बताया कि साइकिल रैली दिल्ली से 30 सितंबर को चली थी और दिल्ली से केवड़िया तक 900 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें 23 साइकिलिस्ट शामिल हैं. जिसमें एक अफसर भी है, उन्होंने कहा कि देशवासियों को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों के दिए गए योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करना इस रैली का मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details