राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनेगा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र - राजस्थान आवासन मंडल

राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के मानसरोवर में स्थित टेक्नोलॉजी पार्क में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र बनाएगा. इसे लेकर हाउसिंग बोर्ड और महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच 19 साल का एमओयू होगा. यहां महिला और बच्चों के लिए डे केयर सेंटर, क्रेच, गेस्ट हाउस, उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण केंद्र, फ़ूड कोर्ट, काउंसलिंग सेंटर, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा.

Indira Mahila Shakti Kendra, Rajasthan Housing Board
मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनेगा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र

By

Published : Aug 2, 2020, 5:27 AM IST

जयपुर.महिलाओं की समस्याओं के समाधान और काउंसलिंग के लिए जयपुर में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र बनाया जाएगा. इस केंद्र के निर्माण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आवासन मंडल को प्रस्ताव दिया है. जिस पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की गई है. हालांकि अभी बोर्ड बैठक में इस प्रोजेक्ट की अनुमति ली जाएगी. वहीं राजस्थान आवासन मंडल और महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य राज्य सरकार के अनुमति के बाद एक एमओयू साइन किया जाएगा.

मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनेगा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनाए जाने वाले इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 3 करोड़ रुपए होगी. यहां बच्चों के लिए डे केयर सेंटर और क्रेच, जबकि महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए काउंसलिंग एवं समाधान केंद्र बनाया जाएगा. इस केंद्र पर सेल्फ डिफेंस और उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण हेतु नियमित सुविधा केंद्र बनाया जाएगा. जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और साथिनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें-अलवर: डिफेंस एकेडमी के उद्घाटन समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, आयोजक गिरफ्तार

इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चों के लिए हॉबी क्लासेस के संचालन के लिए कला केंद्र बनाया जाएगा. महिला एवं बच्चों के लिए माइनर स्पोर्ट्स जोन, महिला संघ सहायता समूह के हस्तशिल्प परिधान और खाने-पीने के उत्पादों के प्रमोशन के लिए हेरिटेज हाट और फूड जोन बनाया जाएगा. इसके साथ ही दूर-दराज से आने वाली महिलाओं के ठहरने के लिए विश्राम स्थल का निर्माण करवाया जाएगा.

पढ़ें-जयपुर में 56 थाना इलाकों के 321 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

बता दें कि अभी महिला आयोग में महिलाओं की समस्याओं के समाधान से संबंधित विभिन्न काउंसलिंग और समाधान केंद्र चल रहा है. जिसे मानसरोवर में स्थानांतरित किया जाएगा. यहां बच्चों के शारीरिक विकास और मनोरंजन के लिए किड्स प्ले और एंटरटेनमेंट जोन भी बनाया जाएगा. साथ ही यहां पोषण वाटिका या न्यूट्री गार्डन, वॉक एंड लर्न पाथ वे भी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details