जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह मेडिकल इमरजेंसी (Emergency Landing at Jaipur Airport) के लिए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान चंडीगढ़ से मुंबई की ओर जा रहा था. बताया गया है कि फ्लाइट में बैठे चंडीगढ़ निवासी शुभम नाम के यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के बाद तुरंत एंबुलेंस की सहायता से यात्री को जवाहर सर्किल के पास नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है.
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-5283 चंडीगढ़ से मुंबई (Indigo Flight from Chandigarh To Mumbai makes Emergency Landing) जा रही थी. फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 6:15 बजे रवाना हुई थी, लेकिन इसी बीच शुभम नाम के युवक की तबीयत बिगड़ गई. यात्री को घबराहट हुई, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया. सुबह 7:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. फ्लाइट में मौजूद क्रू मेम्बर्स ने पूरे घटनाक्रम को एटीसी से साझा किया. जिसके बाद नियमानुसार लैंडिंग हुई. बीमार पैसेंजर को एंबुलेंस की सहायता अस्पताल पहुंचाया गया. एयरलाइंस कंपनी के प्रतिनिधियों की मानें तो यात्री की तबीयत ठीक है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.यात्री को अस्पताल पहुंचाने के बाद यात्रियों को लेकर फ्लाइट वापस जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गई.