जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 1 महीने से खड़े इंडिगो के विमान कि शुक्रवार को अधिकारियों ने सुध ली. उसकी तकनीकी खराबी को अब सही किया गया. जिसके बाद विमान से शुक्रवार को करीब 120 यात्रियों ने यात्रा की और विमान को दोबारा से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है.
1 महीने बाद ली खराब विमान की सुध आपको बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर एक महीने पहले 28 अक्टूबर को इंडिगो के विमान VT-IZK में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसको 1 महीने तक की जयपुर एयरपोर्ट खड़ा रखा गया. यह विमान दिल्ली से जयपुर आ रहा था. इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी आई और इसको जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ा कर दिया गया.
जिसके बाद शुक्रवार को विमान की सुध ली गई और विमान की तकनीकी खराबी को सही किया गया. विमान के खराबी दूर होने पर विमान को दोबारा से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए किया कई ट्रेनों के समय में बदलाव
जयपुर एयरपोर्ट पर यह है पहला प्रकरण नहीं है कि जब किसी विमान को एक महीने तक यहां पर खड़ा रखा गया हो. इससे पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के ऐसे कारनामे देखने को मिले थे. जिस पर कड़ी कार्रवाई भी की गई थी. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि डीजीसीए के द्वारा इंडिगो के ऊपर किस तरह की कार्रवाई की जाती है.